सीएचसी सुयालबाड़ी में लगा स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी मरीजों की भीड़

📌 सुशीला तिवारी से आई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों…

सीएचसी सुयालबाड़ी में लगा स्वास्थ्य शिविर



📌 सुशीला तिवारी से आई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से आए चिकित्सिकों ने 100 से अधिक मरीजों की जांच की।

स्वास्थ्य जांच के अलावा नि:शुल्क परामर्श

गत दिवस आयोजित शिविर में सीएचसी के भी कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया। विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच के अलावा नि:शुल्क परामर्श भी दिया। इस कैंप का तमाम मरीजों ने लाभ उठाया। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से भविष्य में भी यहां इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने की मांग की। साथ ही तमाम चिकित्सकों का आभार जताया।

यह चिकित्सक रहे मौजूद

सीएचसी (CHC) में आयोजित चिकित्सा ​व जांच शिविर में आए चिकित्सकों में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण देव सिंह, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. अचिन पंत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय पांडे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दामिनी, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. मयंक जनरल सर्जरी, निश्चेतक डॉ. आशीष कुमार सिंह, फिजिशियन इलियास अहमद शामिल रहे।

शिविर में सीएचसी सुयालबाड़ी से डॉ. राहुल, डॉ. खुशबू, नर्सिंग अधिकारी कमलेश, आरती, फार्मासिस्ट सुधीर कुमार, वार्ड बॉय बसंत कुमार, खीमानंद, पीआरडी महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *