500 से अधिक लोगों को मिला लाभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मैट्रिक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हल्द्वानी की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), अल्मोड़ा में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से अधिक लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।


स्वास्थ्य शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों से संबंधित परामर्श दिया। शिविर में प्रमुख रूप से वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पांडे, फिजीशियन डॉ. पीएस टाकुली, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. वीएस पांगती, न्यूरो सर्जन डॉ. अखिलेश जोशी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षत टम्टा तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता मखीजा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि मैट्रिक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर सीमांत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।


