HomeUttarakhandHaridwarहरिद्वार : आबकारी विभाग के दो निरीक्षक सहित नौ सिपाही निलंबित

हरिद्वार : आबकारी विभाग के दो निरीक्षक सहित नौ सिपाही निलंबित

हरिद्वार| हरिद्वार जिले में शराब पीने से ग्रामीणों की मौत के मामले में आबकारी विभाग के दो निरीक्षक सहित नौ सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक हरिद्वार जिले के ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना पथरी में शराब के सेवन से जनहानि हुई।

अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय की प्राथमिक रिपोर्ट में मृत व्यक्तियों के शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। इस प्रकरण में लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार के स्टाफ की लापरवाही सामने आई है। मामले में लक्सर हरिद्वार के आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद, प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी सिपाही शिवराज सिंह, आबकारी सिपाही श्रवण कुमार, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार के उप आबकारी निरीक्षक किशन सिंह चौहान, प्रधान आबकारी सिपाही डिम्पल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही अनिरुद्ध शर्मा एवं आबकारी सिपाही प्रदीप दयाल को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित निरीक्षक एवं सिपाहियों को संयुक्त आबकारी गढ़वाल मंडल के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निलंबित निरीक्षक एवं सिपाहियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं जांच अधिकारी के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा। देखें आदेश

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : पूर्व सचिव संतोष बडोनी समेत 5 की जांच विजिलेंस के हवाले

तुलसी का सेवन करने से होते कई स्वास्थ्य लाभ
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub