HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: हरेला पर्व ने जगाई 'संरक्षित पर्यावरण—सुरक्षित भविष्य' की जबर्दस्त अलख,...

Almora News: हरेला पर्व ने जगाई ‘संरक्षित पर्यावरण—सुरक्षित भविष्य’ की जबर्दस्त अलख, जनपद में उल्लास से मनाया गया हरेला पर्व, चहुंओर पौधारोपण के वृहद कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
​जनपद भर में आज हरियाली का प्रतीक ‘हरेला पर्व’ उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। हरेले के साथ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई और विविध पकवान बनाए गए। हरेला पर्व के साथ हरियाली की लहर चल पड़ी। चहुंओर ”संरक्षित पर्यावरण—सुरक्षित भविष्य” की जबर्दस्त अलख जगी। यत्र—तत्र पौधारोपण की होड़ लगी रही।
पुलिस महकमे ने पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प के साथ एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा पुलिस लाइन समेत जिले के सभी थानों व चौकी परिसरों में पौधारोपण अभियान चलाया। जिसके तहत पुलिस महकमे द्वारा जिले में 1250 पौधे रोपे गए। साथ संरक्षित पर्यावरण एवं सुरक्षित भविष्य का संदेश दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में गोलू देवता मंदिर स्यालीधार अल्मोड़ा के परिसर में पौधारोपण किया। जिसमें विभाग संगठन मंत्री प्रशान्त, विभाग प्रमुख मुकेश, प्रांत प्रमुख निर्मल, प्रांत शोध सह प्रमुख दीपक,अविभाग संयोजक देवाशीष धानिक, जिला संयोजक कमल, नगर मंत्री पंकज, गोविंद, मनीष आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।


कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने श्रावण मास के आगमन पर बेतालेश्वर मंदिर अल्मोड़ा के परिसर में विविध प्रजाति के पौधे रोपे। जिसमें कई औषधीय प्रजाति के पौधे शामिल हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा और सभी स्वस्थ रहने की कामना की। इसके बाद आवला, हरड़, अर्जुन, नीम, तेजपत्ता, बहेड़ा, बेल व तिमूर आदि के पौधे रोपे। भविष्य में इनकी देखरेख करने की प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस मनकोटी, डा. सीएस मार्छाल, कोषाध्यक्ष राघव पंत आदि शामिल रहे।
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने गंगनाथ मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डा. मनीष पन्त ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है। वृक्षारोपण में डा. मनोरंजन पन्त, डा. रितिका, डा. शाम्भवी, डा. ऊषा समेत प्रेम कुमार, दयाशंकर आदि शामिल रहे।

सोमेश्वर: राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधे नींबू माल्टा और अमरुद के पौधे रोपे गए।। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. बलदेव राम, जगदीश प्रसाद, संजीव, राकेश पांडे, कंचन वर्मा, शालिनी टम्टा, प्राची टम्टा, अपर्णा सिंह, कुंदन बिष्ट, विनोद मेहरा, डॉ. अर्चना जोशी, कंचन नयाल, राहुल बोरा, कविता जोशी, सुरेश सिंह, विनय कुमार, काजोल, तनुजा पांडे, रूपाली, कंचन भाकुरी, आनंद बोरा आदि छात्र—छात्राएं मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments