रानीखेत कोतवाल यादव और अल्मोड़ा में हरड़िया ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश ! प्रभारी इंटरसेप्टर सामंत ने लोधिया में पकड़ा शराबी चालक
CNE REPORTER, ALMORA
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना—चौकी प्रभारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। जनपद में सड़क सुरक्षा माह का अयोजन भी किया जा रहा है। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव एवं व उनि फिरोज आलम द्वारा टैक्सी यूनियन रोडवेज, केमू एवं वाहन चालकों के साथ गोष्ठी आयोजन किया गया। साथ ही यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया द्वारा अल्मोड़ा नगर के टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने हेतु, सीट बेल्ट का उपयोग करने, तथा सीट बेल्ट का उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया। इधर प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामन्त द्वारा लोधिया के पास चालक गौरव सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम दन्या, कोश्याकुटोली जनपद नैनीताल को नशे में आल्टो संख्या UK01TA1206 को चलाते हुए पकड़ा तथा उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। साथ ही ड्राईविंग लाईसेंस निरस्तिकरण हेतु प्रेषित कर दिया।