हल्द्वानी के दो बेटे अंकित जोशी और प्रेम प्रकाश बने लेफ्टिनेंट, दोनों के पिता हवलदार

हल्द्वानी अपडेट। हवलदार के बेटों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर शहर व राज्य को गौरवान्वित किया है। शनिवार को हुई आईएमए पासिंग आउट परेड…

हल्द्वानी के दो बेटे अंकित और प्रेम प्रकाश बने लेफ्टिनेंट, दोनों के पिता हवलदार

हल्द्वानी अपडेट। हवलदार के बेटों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर शहर व राज्य को गौरवान्वित किया है। शनिवार को हुई आईएमए पासिंग आउट परेड में हल्द्वानी के गोरापड़ाव निवासी प्रेम प्रकाश चंदोला व कठघरिया निवासी अंकित जोशी की उपलब्धि पर हर कोई उत्साहित है। पीओपी में बेटों के कंधों पर सितारे लगाते ही स्वजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जवानों ने देश की रक्षा के लिए आर्मी को चुना।

हल्द्वानी के प्रेम प्रकाश चंदोला भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

प्रेम प्रकाश चंदोला मूलरूप से ग्राम विन्तोली, दफौट, बागेश्वर व हाल हाथीखाल गोरापड़ाव हल्द्वानी निवासी है, उनके पिता पूरन चंदोला हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं व मां गीता चंदोला गृहणी है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी विद्यालय चमरथल दफौट व हाईस्कूल नेशनल मिशन बागेश्वर तथा इंटर हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज हल्द्वानी से हुई।

हाईस्कूल और इंटर दोनों की बोर्ड परीक्षाओं में प्रेम प्रकाश मेरिट लिस्ट में शामिल रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक मनोज परगाई समेत सभी स्वजनों को दिया है। बचपन में पिता की वर्दी देखकर प्रेम प्रकाश के अंदर देशभक्ति का जुनून सवार हुआ। लेफ्टिनेंट बनने की चाहत में उन्होंने बैंक, रेलवे समेत कई नौकरियों को दरकिनार कर दिया।

हल्द्वानी के अंकित जोशी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

अंकित जोशी मूलरूप से सुयालबाड़ी नैनीताल व हाल कठघरिया निवासी है, अंकित जोशी के पिता भुवन जोशी आर्मी में हवलदार पर से सेवानिवृत्त हैं। मां वीणा जोशी गृहणी है। अंकित ने देहरादून के आईएमए में 150वीं पासिंग आउट परेड में सफलता पाई।

बचपन से ही मेधावी छात्र रहे अंकित जोशी ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एबीएम स्कूल हल्द्वानी से उत्तीर्ण की और एमबीपीजी हल्द्वानी से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटर करने के दौरान ही उन्होंने लेफ्टिनेंट बनने की ठान ली थी। बीएससी के बाद घर में रहकर ही सीडीएस की परीक्षा में सफलता पाई।

हल्द्वानी : बोतल में पेट्रोल देने से किया मना तो पंपकर्मी को ही पीट दिया, देखिए CCTV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *