HomeUttarakhandNainitalविधानसभा चुनाव की मतगणना : कल हल्द्वानी में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान,...

विधानसभा चुनाव की मतगणना : कल हल्द्वानी में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से देख कर ही निकले

हल्द्वानी। कल गुरुवार 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। आप भी घर से रूट डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था को देख कर ही निकले।

डायवर्जन :-
1- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन जिन्हें बरेली रोड/रामपुर रोड में जाना है, नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास मार्ग से होते हुए तीनपानी तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगें। छोटे वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।
2- पर्वतीय क्षेत्र से कालाढूंगी/रामनगर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडांठ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन शीतल होटल तिराहा रामपुर रोड से बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास रोड से नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4- रामपुर रोड से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन आईटीआई तिराहे से धानमिल रोड/कैंसर अस्पताल से मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- केएमओयू की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, केएमओयू स्टेशन से ताज चौराहा से बनभूलपुरा से गौलापुल से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6- पर्वतीय क्षेत्रो से आने वाली केएमओयू/रोडवेज की बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से चोरगलिया रोड से गौलापुल से बनभूलपुरा से ताज चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगी।
7- रोडवेज की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाना है, रोडवेज स्टेशन के पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी से पनचक्की तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी।

यातायात मुक्त क्षेत्र:-
1- तिकोनिया चौराहा से आवास विकास तिराहा (सौरभ होटल तिराहा) मुख्य मार्ग।
2- सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा।
3- कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कॉलेज तिराहा तक।

वन-वे व्यवस्था :-
1- तिकोनिया से कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी।

पार्किंग :-
1- एमबीइका मैदान – मतगणना ड्यूटी में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन, पत्रकार बन्धुओं के वाहन एवं हल्द्वानी/लालकुआं से सम्बन्धित प्रत्याशियों एवं एजेंडों के वाहन।
2- खालसा इ.का. मैदान – पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों हेतु पार्किंग।
3- वीर शिवा स्कूल, क्वीन्स मैरी स्कूल पार्किंग एवं देवाशीष होटल के पास नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा के प्रत्याशियों एवं एजेंडों के वाहन।
4- महिला डिग्री कॉलेज पार्किंग – कालाढूंगी एवं रामनगर विधानसभा प्रत्याशियों एवं एजेंडों के वाहन।
5- परख इमेंजिंग सेन्टर के सामने – भोटियापडाव टैक्सी स्टैण्ड हेतु।

रस्सा व बैरियर :-
1- हाईडिल गेट तिराहा
2- कॉलटैक्स तिराहा
3- पनचक्की तिराहा
4- दोनहरिया तिराहा
5- आवास विकास तिराहा निकट सौराभ होटल
6- बॉम्बे अस्पताल तिराहा ठण्डी सड़क
7- सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा
8- द कैफे के पास
9- महारानी होटल के पास
10- रैम्बो कलर लैब तिराहा
11- खालसा इण्टर कॉलेज तिराहा
12- डिग्री कॉलेज तिराहा
13- कुल्यालपुरा चौराहा
14- एमबीइका गेट
15- तिकोनिया चौराहा
16- पानी की टंकी

मेडिकल छात्रों को राहत : विदेश से लौटे छात्रों से इंटर्नशिप के लिए नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments