सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को सीएम तीरथ सिंह रावत का मीडिय सलाहकार नियुक्त किया गया है। मानसेरा लंबे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं और समाज के हर वर्ग में उनकी गहरी पैठ है।
ज्ञात रहे कि मानसेरा विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों से जुड़े हैं। मीडिया जगत में उनका एक लंबा कार्यानुभव रहा है। सचिवालय प्रशासन के संयुक्त सचिव एनएस डुंगरियाल ने उनकी नियुक्ति के विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को देहरादून में वह कार्यभार संभालेंगे।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने बताया कि मीडिया और सरकार के सामंजस्य को बेहतर तरीके से कार्य करने की कोशिश करेंगे। दिनेश मनसेरा पिछले लंबे वक्त से अपनी टीम के साथ थाल सेवा का संचालन कर रहे हैं। यह टीम कुमाऊं में जरूरत मंदों की मदद करती है। इसके अलावा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के बाद टीम द्वारा 20 रुपए में भरपेट खाना खिलाया जाता है। हम सीएनई परिवार की ओर से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर दिनेश मानसेरा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!