हल्द्वानी ब्रेकिंग : 1 किलो से अधिक चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने दो लोगों को 1 किलो 24 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, सोमवार को कोतवाली हल्द्वानी तथा एसओजी की संयुक्त टीमों ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में होली में होने वाली चरस की डील को नाकाम करते हुए 01 किलो से अधिक मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि, वह चरस को पहाड़ों से खरीद कर हल्द्वानी के कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य रिहायसी इलाकों के आस पास ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। पुलिस को अभियुक्त मूल निवासी रीठासाहिब चम्पावत हाल निवासी गोरापड़ाव अर्जुनपुर हल्द्वानी दिनेश चन्द्र के कब्जे से 624 ग्राम अवैध चरस व तस्करी में लिप्त स्कूटी संख्या–UK04AC6280 तथा निवासी मधुवन बिहार हल्द्वानी अभियुक्त महेश जोशी के कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में क्रमशः मु.अ.सं.-142/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट तथा मु.अ.सं.-143/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में दो मुकदमें दर्ज किए हैं।
पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि. नन्दन सिह रावत, प्रभारी एसओजी, उनि. विजय पाल, प्रभारी चौकी मण्डी, उनि. बाल कृष्ण आर्या, कानि. कुन्दन सिह कठायत एसओजी, कानि. त्रिलोक रौतेला एसओजी, कानि. अशोक रावत एसओजी, कानि. लक्ष्मण सैक्रियाल चौकी मण्डी शामिल रहे।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निकाल दे – हरीश रावत
उत्तराखंड : यहां घर में चल रहा था देह व्यापार, तीन महिलाओं सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार