HomeAccidentहल्द्वानी (दुःखद) : बेटे के इलाज कराने जा रहे कपड़ा व्यवसायी की...

हल्द्वानी (दुःखद) : बेटे के इलाज कराने जा रहे कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की मौत

हल्द्वानी समाचार | सोमवार देर रात टांडा रेलवे फाटक के पास हुए हादसे में हल्द्वानी सदर बाजार के कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि व्यवसायी की हालत नाजुक है। बेटे और चालक के मामूली चोट आई हैं। हादसे के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वह अपने बेटे के इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, वार्ड 19 मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी निवासी तेजिंदर सिंह सोमवार रात 10 बजे करीब अपने बेटे का इलाज कराने कार से दिल्ली जा रहे थे। कार में तेजिंदर सिंह उनका 11 वर्षीय बेटा भवजोत सिंह और उनकी 40 वर्षीय पत्नी मनप्रीत कौर बैठे थे। कार को उनका चकलुवा निवासी दोस्त सुखवीर सिंह चला रहा था। तेजिंदर सिंह की सदर बाजार हल्द्वानी में कपड़े की दुकान है।

जैसे ही वह टांडा रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो रेलवे बैरियर बंद हो गया तो उन्होंने वाहनों के पीछे अपनी कार भी लगा दी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक फैक्टरी की तेज रफ्तार बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिछली सीट पर बैठे तेजिंदर और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

बस चालक-परिचालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मनप्रीत कौर को मृत घोषित कर दिया। हालत नाजुक होने पर तेजिंदर को हल्द्वानी रेफर कर दिया, उनका हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कार में सवार व्यापारी के बेटे और चालक को भी मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments