HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : बोतल में पेट्रोल देने से किया मना तो पंपकर्मी को...

हल्द्वानी : बोतल में पेट्रोल देने से किया मना तो पंपकर्मी को ही पीट दिया, देखिए CCTV

हल्द्वानी अपडेट। हल्द्वानी के एक पेट्रोल पंप में सरेआम गुंडागर्दी की वीडियो सामने आ रहा है, बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर एक युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी को पीट दिया। इस दौरान कर्मी के कपड़े भी फट गए। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पूरा मामला हल्द्वानी कटघरिया के सुयाल फिलिंग स्टेशन का है। मामले में पुलिस ने आरोपित पर एनसीआर दर्ज की है।

बोतल में पेट्रोल देने से किया मना तो पंपकर्मी को ही पीट दिया

लामाचौड़ पुलिस चौकी में दी तहरीर में वार्ड नंबर 38 बिठौरिया निवासी कुंदन चंद्र आर्या ने बताया कि वह सुयाल फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत है। 10 जून शुक्रवार की रात 8 बजे के करीब युवक पंप में बोतल लेकर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा। पंप कर्मी ने बोतल में पेट्रोल देने से मना किया तो युवक आगबबूला हो गया। उसने पहले तो खुद पेट्रोल पंप से पेट्रोल निकालने की कोशिश की। जिसमें वह असफल हुआ तो मारपीट करने लगा।

एक के बाद एक उसने पंप कर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मुखानी थाना एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपित पर एनसीआर दर्ज कर ली है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

अल्मोड़ा : पांडेखोला के मुकेश रावत बने भारतीय सेना में लफ्टिनेंट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub