हल्द्वानी : खड़कपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी। बुधवार को ग्राम पंचायत खड़कपुर स्थित कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल के विभागीय कलाकारों द्वारा मतदाता…

हल्द्वानी। बुधवार को ग्राम पंचायत खड़कपुर स्थित कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल के विभागीय कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शंकर जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, स्कूल प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्र चंदोला, उप प्रधान कृष्णा चंदोला, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत डबराल ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष बाफिला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोक संपर्क एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया तथा उपस्थित जनता को भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं योजनाओं का विस्तार पूर्वक समझाया गया, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभागीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत व्याख्यान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों एवं विद्यालय छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर पहुंची पुलिस

यहां बाइक सवार युवकों ने किसान की गोली मारकर की हत्या, हड़कंप – आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *