HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : फिर चला सत्यापन अभियान; 20 मकान मालिकों पर कार्यवाही, 2...

हल्द्वानी : फिर चला सत्यापन अभियान; 20 मकान मालिकों पर कार्यवाही, 2 लाख का जुर्माना

हल्द्वानी | आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर मजदूर, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने, ठेले लगाने वालों और किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया है।

शनिवार सुबह प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के नेतृत्व में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडेय सीओ भवाली, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल द्वारा 4 पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी व 4 प्लाटून आईआरबी सहित लगभग 150 पुलिस टीम के साथ काठगोदाम क्षेत्र दमुआढुंगा, खेड़ा क्षेत्र कॉलटेक्स, कैनाल रोड, तुलसी नगर, पॉलीशीट, हाईडल तिराहा, ठोकर लाइन, रेलवे तिराहा, नई बस्ती, शीश महल में सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस कार्यवाही में 1500 घर व दुकान चैक किये गए, लोगों के पहचान ऐप के माध्यम से 346 तथा मैन्युअल से 200 सत्यापन किए गए, जबकि बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 83 पुलिस एक्ट में 20 चालान किए जिसमें 19 चालान कोर्ट के 1 चालान ₹5000 नगद का किया गया। वहीं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 06 लोगों के चालान कर ₹2000 जमा करवाया गया। कुल जुर्माना लगभग 2 लाख रुपये है।

पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील कि “वे अपने यहां रह रहे किराएदारों, अन्य मजदूरों आदि का सत्यापन अवश्य करा लें। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस को सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

उत्तराखंड : हिमस्खलन की चपेट में आए चार श्रमिकों की मौत, पांच की तलाश जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments