हल्द्वानी न्यूज़ : राजीव बग्गा को सम्मानित करेगी उत्तराखंड पुलिस

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव द्वारा जनपद नैनीताल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस…

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव द्वारा जनपद नैनीताल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन एंव नियत्रंण प्रबन्धन के दृष्टिगत जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एंव लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर जनता के बीच से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले राजीव बग्गा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

राजीव बगा (थाल सेवा) संस्था के द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव लॉकडाउन के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में कोरोना महासंकट के समय प्रतिदिन सैकड़ों गरीब, असहाय एवं मजदूरों तथा बाहर से आये प्रवासियों को भोजन करवाने के साथ-साथ जरूरतमंदो को राशन की भी व्यवस्था करवायी गयी। कोरोना महासंकट के समय राजीव बग्गा (संस्था थाल सेवा) के द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का भी काफी सहयोग किया गया उक्त संस्था के इस कार्य की जनपद नैनीताल व स्थानीय जनता ने काफी प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया है।

राजीव बग्गा पेशे से व्यवसायी है व कई सामाजिक संगठन जैसे थाल सेवा, पंजाबी जनकल्याण समिति, व्यापार मंडल आदि के सक्रिय कार्यकर्ताओं में है। उनके इस सम्मान पर इन संगठनों ने बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *