HomeCrimeहल्द्वानी अपडेट : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट| हल्द्वानी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को नईम अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी वार्ड नंबर 14 इंदिरा नगर हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी गई की 18 सितम्बर को उनकी काले रंग की मोटरसाइकिल UK-04L-2819 स्प्लेंडर प्लस गुरुद्वारा के पास खुद की दुकान के बगल वाली गली हीरानगर से अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली के संबंध में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर संख्या 500/2022 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी ने धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर को तत्काल मोटरसाइकिल बरामद करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरा नगर ने पुलिस टीम के घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक, क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त 21 वर्षीय मोहम्मद उवेश पुत्र स्वर्गीय हसीन निवासी वार्ड नंबर 24 किदवई नगर हल्द्वानी से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, कांस्टेबल पूरन मेहरा, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे।

आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं ये 5 टेस्टी हेल्दी स्‍नैक्‍स
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub