हल्द्वानी न्यूज़ : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन, बच्ची से बलात्कार के आरोपियों को सजा की मांग

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से 3…

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से 3 अगस्त 2021 को दिल्ली के नागल शमशान घाट में 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद बेहरहमी से उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई। और कहा गया कि दिल्ली जैसी जगह में ऐसे जघन्य हत्याकांड से देश में असुरक्षा का माहौल उत्पन्न होता है। दोषियों द्वारा किये गए इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की गई साथ ही दूसरे ज्ञापन के माध्यम से हल्द्वानी मिनी स्टेडियम की साफ-सफाई व रख रखाव की मांग भी की गई।

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और दूसरे ज्ञापन पर वह स्वयं जिलाधिकारी से बातचीत कर समाधान करेंगी।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, नगर महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, आफताब हुसैन, सुशील भट्ट, भास्कर सुयाल, जतिन अग्रवाल, सुमित साहू, सौरभ सुयाल, करन आर्या, उज्जवल चौहान, हर्ष राजौर, अनंत अग्रवाल, दीपक रावत, मनराज, तुषार चौधरी व अभिजीत चौधरी आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड : केन्द्र से 42 सड़क मार्गों/सेतु निर्माण के लिए 615.48 करोड़ स्वीकृत – मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड : शहरी विकास विभाग में बंपर तबादले, तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती के आदेश जारी

स्वरोजगार से आत्मनिर्भर की ओर बढ़ेगा उत्तराखंड, 1 से 15 सितम्बर तक जनपदों में लगेंगे कैम्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *