Haldwani Big Breaking : नदी में नहाने गये दो बच्चों को लील गई गौला, छोटे को बचाने उतरा बड़ा भाई, दोनों की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाले गये शव, मृतकों के घर कोहराम
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां गौला नदी में नहाने उतरे दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई हैं। दोनों सगे भाई बताये जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। यह घटना गौला नदी के आंवला चौकी गेट की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को आंवला चौकी गेट में दो सगे भाई रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर गौजाजाली हल्द्वानी नदी में नहाने गये थे और वहीं डूब गए। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जिसके बाद एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई जब डूबने लगा तो बड़ा भाई उसे बचाने के लिए नदी में भीतर तक चला गया और यही उसकी मौत का कारण भी बन गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
बताया जा रहा है कि डूबने वाले दोनों बच्चे गौजाजाली के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र और 12 साल की है। मृतकों की पहचान रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर, गौजाजाली हल्द्वानी के रूप में हुई है। इधर घटना के बाद से मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
लद्दाख में बनेगा 750 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रीय विश्वविद्यालय