हल्द्वानी : कारोबारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट का प्रयास

हल्द्वानी। शहर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है, यहां बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रुपयों से…




हल्द्वानी। शहर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है, यहां बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। गनीमत रही कि कारोबारी ने हेलमेट का शीशा नीचे किया था। जिससे बदमाशों के मंसूबे सफल नहीं हो सके। पुलिस ने एक नामजद समेत दो आरोपितों पर लूट के प्रयास मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली में रविवार को दी तहरीर में रामपुर रोड गली नंबर सात निवासी सौरभ मित्तल ने बताया कि सरगम टाकीज के पास उनका मैंसर्स रमेश हार्डवयर स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान है। शनिवार रात साढ़े आठ बजे वह प्रतिष्ठान को बंद कर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। गले में उन्होंने दो लाख रुपये से भरा बैग लटकाया था। बाइक सवार दो लोगों ने उनकी पीछा किया और घर के पास पहुंचते ही सामने से आकर आंखों में मिर्च पाउडर डाल रास्ता रोक लिया और रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।

आंखों में मिर्च पाउडर हेलमेट का शीशा नीचे होने से नहीं जा सका। बैग लूटने में विफल बदमाशों से उन्होंने पांच मिनट तक संघर्ष किया। इसके बाद बाइक सवार फरार हो गए। बताया कि एक बदमाश की पहचान उन्होंने मो. आयान के रूप में की, जो पूर्व में उनकी दुकान पर काम कर चुका है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी मो. आयान समेत दो बदमाशों पर लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कारोबारी से लूट के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में दो टीमें लग गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Uttarakhand : 03 साल के मासूम बेटे के साथ नहर में उतार दी कार, जारी है सर्च ऑपरेशन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *