हल्द्वानी। जिला प्रशासन नैनीताल ने जिले के आधा दर्जन तहसीलदारों को इधर से उधर किया है, जिसमें लालकुआं, हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल समेत सभी तहसीलों के तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है। उक्त आदेश अपर जिलाधिकारी विवेक राय द्वारा जारी किया गया है।
हल्द्वानी | जिला प्रशासन ने आधा दर्जन तहसीलदारों का तबादला कर दिया और सभी को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया है, आदेश अपर जिलाधिकारी विवेक राय द्वारा जारी किया गया है।
1- हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार को धारी भेजा गया।
2- मनीषा बिष्ट को हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया।
3- ललित मोहन तिवारी को धारी से कालाढूंगी भेजा गया।
4- कुलदीप पाण्डे को रामनगर से लालकुआं भेजा गया।
5- मनीषा मारकाना को नैनीताल से रामनगर भेजा गया।
6- युगल किशोर पाण्डे को प्रभारी तहसीलदार, नैनीताल भेजा गया।