हल्द्वानी | शहर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक, तहसीलदार सचिन कुमार और डिप्टी सीएमओ हल्द्वानी के नेतृत्व में गौलापार क्षेत्र के किशनपुर, कुंवरपुर, मदनपुर और खेड़ा में प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डिप्टी सीएमओ ने अवैध रूप से संचालित एक बंगाली क्लीनिक को बंद कराते हुए उसका चालान किया।
वहीं इन क्षेत्रों में संचालित पांच मेडिकल दुकानों की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित दुकानदारों को ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर नवाजिस ने बताया किया कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है कि जनसामान्य को सुरक्षित एवं प्रमाणिक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हों। इस के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जो भविष्य में भी नियमित रूप चलेगा, ताकि अवैध रूप से कोई क्लीनिक संचालित ना करे। इस दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।