HomeCrimeहल्द्वानी : आर्थिक तंगी सही करने के लिए दो युवक बने स्मैक...

हल्द्वानी : आर्थिक तंगी सही करने के लिए दो युवक बने स्मैक तस्कर

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 228 ग्राम स्मैक बरामद की। युवकों ने बताया गया कि वह रुपयों की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और अधिक रुपए कमाने के लालच में आकर यह काम करते है।

228 ग्राम स्मैक बरामद

एसएसपी पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में जनपद की SOG एवं थाना लालकुआं की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आ रही बिना नम्बर की काली पल्सर को रोका गया उसमें सवार जितेन्द्र सिंह, पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली यूपी के कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक और सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर-2 थाना शेरगढ जिला बरेली यूपी के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों अभियुक्त गणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।

दोनों युवकों ने पुलिस को बताया गया कि, रुपयों की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और अधिक रुपए कमाने के लालच में आकर उन्होंने ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली यूपी नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए ला रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।

स्मैक बरामदगी के आधार पर थाना लालकुआं पर क्रमशः (1)एफ.आई.आर. न.-199/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम जितेन्द्र सिंह तथा (2) एफ.आई.आर. न.- 200/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम सोमपाल पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त दोनों तस्कर जिस व्यक्ति ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीदकर लाया जाना बताया गया उसकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में भी प्रयास किए जा रहे है।

इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु रू. 5000/ के नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

पुलिस टीम में
1- नन्दन सिंह रावत, प्रभारी SOG Nainital
2- उनि. कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
3- कानि. अनिल शर्मा कोतवाली लालकुआं
4- कानि. अशोक रावत, SOG
5- कानि. कुन्दन कठायत, SOG
6- कानि. दिनेश नगरकोटी, SOG
7- कानि. भानू प्रताप, SOG

उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी सविन बंसल ने किया देश—प्रदेश का नाम रोशन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments