हल्द्वानी। जिले में 3 अप्रैल को उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि जनपद में 110 परीक्षा केंद्रों में पीसीएस की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई।
उन्होंने बताया कि नैनीताल के परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में 1999 परीक्षार्थी दी व 5201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 1982 परीक्षार्थी उपस्थित रहे व 5218 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार रामनगर परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 950 परीक्षार्थी उपस्थित व 3868 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 939 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी व 3879 अनुपस्थित रहे।
हल्द्वानी शहर के परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में 12360 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 15163 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 12198 उपस्थित व 15324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
हल्द्वानी : कारोबारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट का प्रयास