HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : रेड या आरेंज जोन से आने वालों को किया...

हल्द्वानी न्यूज : रेड या आरेंज जोन से आने वालों को किया जाए क्वारेंटाइन : डीएम सविन बंसल

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन क्वारंटिन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन अवधि में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों अथवा राज्यों से आकस्मिकता अनुमति पत्र प्राप्त कर जनपद में आ रहे हैं। इनमें से कई व्यक्ति रेड व आरेंज जोन से आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की सम्भावना प्रबल हो रही है। इसलिए बाहरी राज्यों अथवा जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को तथा वाहन चालकों को प्राथमिक स्क्रीनिंग कर स्टेजिंग एरिया में पूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण कर अनिवार्य रूप से 14 दिन फैसिलिटी क्वारंटीन किया जाए।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि जो व्यक्ति हायर सेन्टर से उपचार कराकर जनपद मे वापस आ रहे हैं उन्हें व उनके तीमारदारों को भी उनके मंशा के अनुरूप चिकित्सकीय अथवा फैसिलिटी क्वारंटीन किया जाए साथ ही रेड-आरेंज जोन से जो भी व्यक्ति, वाहन चालक अनुमति प्राप्त कर किसी व्यक्ति, रिश्तेदार को लेने जा रहा है तथा जनपद मे वापस लौट रहे हैं को भी चिकित्सकीय अथवा फेसिलिटी क्वारंटीन मे रखा जाए।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

बंसल ने कहा कि जो व्यक्ति या यात्री ग्रीन जोन से आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त उन्हें जिले में गंतव्य में प्रवेश अनुमन्य कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जो अन्य राज्यों व जनपदों से प्राप्त अनुमति पत्र के माध्यम से जनपद नैनीताल मे ट्रांजिट करने वाले यात्रियों,व्यक्तियों का जिले की सीमा में अनुमति पत्र का अवलोकन कर संतुष्टि के उपरान्त अन्यत्र जिले के लिए अवमुक्त कर दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे कार्यो को तत्परता से कम से कम समय में सम्पादित करें ताकि यात्रियों,व्यक्तियों को अनावश्यक विलम्ब अथवा परेशानी का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments