हल्द्वानी : भारी बारिश से जिले में यह मार्ग बंद, गौला, कोसी, नंधौर नदियां उफान पर

हल्द्वानी | नैनीताल जिले में शनिवार शाम से मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। गौला, कोसी, नंधौर नदियां अपने उफान पर है, वहीं काठगोदाम कलसिया,…

हल्द्वानी : भारी बारिश से जिले में यह मार्ग बंद, गौला, कोसी, नंधौर नदियां उफान पर

हल्द्वानी | नैनीताल जिले में शनिवार शाम से मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। गौला, कोसी, नंधौर नदियां अपने उफान पर है, वहीं काठगोदाम कलसिया, रकसिया नाला, रौला समेत अन्य छोटे बड़े नाले पूरे उफान पर बह रहे है।

ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस ने आम जनता से अपील है कि अति आवश्यक न हो तो पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और नदी, नालों, रपटों से उचित दूरी बनाये रखें। डीएम ने कहा कि भारी बारिश से पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की संभावनाएं हैं। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

पुलिस ने शनिवार देर रात ही काठगोदाम कलसिया नाले के पास निवासरत लोगों को भारी बरसात से खतरे की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षित स्थान पर भेजा। पुलिस जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी यात्रियों और स्थानीय जनता से अपील है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचे तथा तटीय/जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाए एवं सुरक्षित स्थानों में जाकर अपने आप को सुरक्षित रखें। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता हेतु तत्काल डायल 112/9411112979 अथवा 9412087770 पर संपर्क करें।

रविवार सुबह जारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 99.1 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 134.0 MM बारिश नैनीताल में रिकॉर्ड की गई है, तो वहीं सबसे कम 29.2 MM बारिश रामनगर में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा हल्द्वानी में 118 MM और कोशिया कुटोली में 114 MM, धारी में 105 MM, कालाढूंगी में 103 और बेतालघाट में 90 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के पांच राज्य मार्ग व 28 ग्रामीण सहित अन्य मार्ग अत्यधिक वर्षा के चलते बंद है, जिनको खोलने का प्रयास लगातार जारी है। राज्यमार्ग में भवाली-धनाचूली-ओखलकांडा मार्ग, शहीद बलवंत सिंह मार्ग, भुजान-बेतालघाट मार्ग, भवाली-काफली-धनाचूली मार्ग, गर्जिया-बेतालघाट मोटर मार्ग, रामनगर-भांडारपानी मार्ग बंद हैं, जबकि 28 ग्रामीण मार्ग सहित अन्य मार्ग बंद हैं। वर्तमान में गौला नदी में 12409 क्यूसेक, कोसी नदी में 11771 क्यूसेक और नन्धौर नदी में 7425 क्यूसेक चल रहा है।

7 JULY RAJMARG NAINITAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *