हल्द्वानी। प्लास्टिक फैक्ट्री परिसर में घुसे चोरों ने चौकीदार से मारपीट कर दी। इसके बाद चोर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में शीशमहल स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में तैनात हर्षित बाल्मीकि पुत्र महेश चन्द्र ने कहा है कि बीती 13 नवम्बर की रात्रि में तीन लोग फैक्ट्री परिसर में घुसकर चोरी का प्रयास करने लगे। उसने अपने भाई पवन के साथ उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद तीनों चोर पथराव करते हुए फरार हो गए। आरोपियों के नाम दीपू, मोनू व टिक्कू बताये गये हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंपावत ब्रेकिंग : यहां रोड पर मृत मिला तेंदुए का शावक
Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, भांजा लापता