HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : गजब के चोर - खाली कर डाला जीरा और...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : गजब के चोर – खाली कर डाला जीरा और धनिया का गोदाम, पढ़िए मजेदार खबर

हल्द्वानी। नए साल में चोरों का चोरी करने का अंदाज भी बदल गया है। अब चोर सोना, चांदी, मोबाइल आदि न चुराकर जीरा, धनिया और इलायची पर हाथ साफ करने लगे है जी हां ऐसा ही एक वाक्य हल्द्वानी शहर में देखने को मिला है जहां चोरों ने भारी मात्रा में जीरा, धनिया और इलायची पर हाथ साफ कर दिया।

इसी क्रम में मुखानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने लाखों का जीरा पकड़ा है तो वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में हल्द्वानी के एसपी सिटी, हरबंस सिंह ने बड़ा खुलासा किया। माल की कीमत लगभग 2 लाख रूपये बताई जा रही है। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी बाजार में आरोपी लंबे समय से यूपी से जीरा, धनिया और इलायची चोरी कर सप्लाई करते थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर हीरानगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक टेंपो के साथ 32 कट्टे जीरे और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी आपस में दोस्त है जिनमें से एक आरोपी अब्दुल रहमान हल्द्वानी के इंदिरा नगर ठोकर का रहने वाला रहा है तो वहीं दूसरा आरोपी गगन बिहार का रहने वाला है।

आपको बता दें कि 3 जनवरी को डेविड शर्मा ने कोतवाली हल्द्वानी में एक प्रार्थना पत्र अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा रात्रि में वादी की दुकान से 32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनियां, 6 पैकेट हरी इलायची चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रेषित किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं.-06/22 धारा-457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. बालकृष्ण आर्या चौकी हीरानगर के सुपुर्द की गयी शहर के बीचों बीच हुए चोरी की घटनास के खुलासे हेतु उच्चाधिकारी गणों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात अभि. गणों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी – पतारसी एवं आस – पास के सीसीटीवी फुटेज व शहरों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेन दो दिन रहेगी निरस्त

3 जनवरी को उ.नि. बालकृष्ण आर्या, कानि. विनोद राणा ,कानि. नसीम अहमद, कानि. केशव बोरा द्वारा मण्डी बाईपास रोड़ पर वाहन टैम्पो UK04TB-1741 को रोककर चैक किया गया तथा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 12 कट्टे साबूत जीरा बरामद किया गया। News WhatsApp Group Join Click Now

चालक गगन पुत्र रामविलास राज निवासी गैगुवा थाना मधुबन जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारन बिहार हाल पता- किराये का मकान विनोद अग्रवाल सब्जी मण्डी आचार वाली दुकान के सामने मंगल पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल ने बताया की वह पिछले 5 वर्षो से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा है। आरोपी ने बताया कि वह डेविड शर्मा के यहा आता जाता रहता था। 2 जनवरी को रात के 9 बजे डेविड के दुकान का ताला खोलकर मैंने दुकान से जीरा, धनिया एवं इलायची के कट्टे चोरी किये थे उक्त चोरी का माल अपने टैम्पो से अपने दोस्त अब्दुल रहमान उर्फ राजा पुत्र रफीक राजा निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी के घर रख दिया था तथा तीसरे चक्कर में 12 कट्टे जीरा लेकर मण्डी में बेचने जा रहा था।

अभियुक्त की निशादेही पर मय पुलिस टीम के अभियुक्त अब्दुल रहमान के घर पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से चोरी का शेष माल 20 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनिया व 6 पैकेट हरी इलाचयी बरामद किया गया।

डेविड शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा निवासी गली नं.पेस -2 करावल न्यार दिल्ली 110094 हाल-कलावती कलौनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में जा गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, एक की मौत, एक गम्भीर

गिरफ्तार अभियुक्त
1- गगन पुत्र रामविलास राज निवासी गैगुवा थाना मधुबन जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारन बिहार हाल पता- किराये का मकान विनोद अग्रवाल सब्जी मण्डी आचार वाली दुकान के सामने मंगल पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल उम्र-23 वर्ष।
2- अब्दुल रहमान उर्फ राजा पुत्र रफीक राजा निवासी इन्द्रानगत ठोकर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-22 वर्ष।

बरामद माल
32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनियाँ, 6 पैकेट हरी इलायची मय वाहन टैम्पो नं.- UK04TB-1741 मूल्य – 2,05000/- रूपये।

पुलिस टीम में
1- उ.नि. बालकृष्ण आर्या चौकी हीरानगर
2- कानि. विनोद राणा
3- कानि. नसीम अहमद
4- कानि. केशव बोरा

उत्तराखंड (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : UKSSSC ने निकाली समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments