NainitalUttarakhand
हल्द्वानी के इन इलाकों में 5 तारीख तक 6 घंटे रहेगी बिजली गुल

हल्द्वानी | गुरुवार को महिला अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग में स्थापित विद्युत पोलों / लाईनों को शिफ्ट करने का कार्य प्रस्तावित है, जिस कारण गुरुवार से शनिवार तक FTI, मेडिकल कॉलेज, हीरा नगर, जेल परिसर, भोलानाथ गार्डन, पाण्डे निवास, मुखानी, मुख्य मार्ग, रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी।