Tuesday, April 15, 2025
HomeCrimeहल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक ने ब्लेड से सरेराह रेत दिया खुद का...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक ने ब्लेड से सरेराह रेत दिया खुद का गला, हालत चिंताजनक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां एक युवक ने सरेराह एक दुकान से ब्लेड लेकर अपना गला काट दिया। उसे अत्यंत गम्भीर हालत में सुशील तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

युवक ने ससुरालियों की हरकतों के चलते उठाया यह कदम

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बनभूलपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जीनत टेंट हाउस के सामने अचानक एक व्यक्ति ने दुकान से एक ब्लेड लेकर अपनी गर्दन को रेत दिया और लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पने लगा। पूछताछ में उसने कहा कि अपने ससुरालियों की हरकतों के चलते उसने यह कदम उठाया है। यह भी बताया कि उसका नाम मोहम्मद रिजवान है और उसकी सास का नाम खैरुन्निसा है। बीवी का नाम हिना है। यह लोग उसकी मौत चाहते हैं, 25—30 आदमी पीछे लगा रखे हैं, इसलिए उसने खुद अपनी जान देने का फैसला ले लिया।

गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी रेफर

इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए बेस अस्पताल भर्ती किया। जहां से हालत गम्भीर होने के चलते उसे सुशीला तिवारी रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अब भी चिंताजनक है। पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी लग रहा है। पता चला है कि उसका इलाज बेस अस्पताल के मनोरोग विभाग में चल भी रहा है। युवक बादली टांडा, नगर पालिका के पास, रामपुर जिले का रहने वाला है। उसकी ससुराल ताज मस्जिद के पास है।

उसका ससुराल मलिक का बगीचा, इंदिरा नगर में है। गत दिनों वह अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल आया था। इधर पार्षद महबूब आलम के अनुसार रिजवान ने आज सुबह उनके निवास स्थान लाइन नंबर 16 के पास की परचून की दुकान से एक ब्लेड खरीदा और कुछ ही देर में यह काम कर दिया।

देश की जनता को लगा महंगाई का एक और झटका, घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम

उत्तराखंड के बृजेश सिंह रावत की चमकी किस्मत, Dream11 पर जीते 1 करोड़ रुपए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments