सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी में अजीब वाक्या हो गया। यहां अचानक एक चलती कार में आग लग गई। शुक्र इस बात का है कि कार चालक ने फुर्ती दिखाई और वह वाहन को साइड लगा तुरंत उतर गया। उसकी जान तो बच गई, लेकिन कार जलकर खाक हो गई।
यह घटना मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीलीकोठी पर देर शाम घटित हुई। कार चालक तत्काल वाहन से उतर गया, इसलिए उसे कोई नुकसान नही पहुंचा। जानकारी के अनुसार कार चालक यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है। घटनाक्रम के अनुसार शरद वर्मा जब पीलीकोठी के पास से अपनी हुंडई वर्ना कार संख्या यूपी 26 एन 4444 लेकर निकला तो अचानक कार में आग लग गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उसने तत्काल सड़क किनारे कार खड़ी करी और खुद उतर गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया और मुखानी पुलिस ने यातायात रोकते हुए आग पर काबू पाया। कार चालक ने बताया कि वह किसी काम से हल्द्वानी आये थे। जब कार में लगा एसी चलाया तो अचानक चिंगारी निकली, जिससे कार में आग लग गई।
जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचता तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी। संतोष की बात यह रही कि इस जलती कार की चपेट में कोई नही आया। आस—पास दुकानों तक भी यह आग नही पहुंची, नही तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था। उल्लेखनीय है कि जनपद में इससे पूर्व भी चलती कार में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ समय पूर्व ही नैनीताल में भी एक अधिवक्ता की कार में लौटते वक्त आग लग गई थी।
Corona Update : पौड़ी में फूटा कोरोना बम, आज 38 नए केस, एक मरीज की मौत
ब्रेकिंग, नैनीताल : दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार घायल