हल्द्वानी| छुट्टी पर घर आए सूबेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह घर की तीसरी मंजिल पर बेहोशी की हालत में मिले। सूबेदार ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुर गढ़वाल कमलुवागांजा निवासी 45 वर्षीय त्रिलोक सिंह कार्की पुत्र स्व. दिलीप सिंह कार्की 6 सितंबर को छुट्टी पर घर आए थे। वह शाहजहांपुर में बतौर सूबेदार तैनात थे। त्रिलोक कार्की वर्ष 1994 में महार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।
बुधवार की सुबह पांच बजे वह अपने कुत्ते को लेकर घूमने के लिए गए थे। इसके बाद घर पहुंचे और निर्माणाधीन तीसरी मंजिल पर चले थे। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आए तो स्वजन देखने गए जहां वह बेहोशी की हालत में पड़े थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूबेदार अपने पीछे पत्नी हेमा कार्की, बेटी मनीषा व बेटा हिमांशु को छोड़ गए। इधर, पुलिस के अनुसार स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। बुधवार को ही रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया।