हल्द्वानी : एसएसपी पंकज भट्ट ने सेवानिवृत्त हो रहे 7 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

हल्द्वानी। आज सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी स्थित सभागार में नैनीताल पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो रहे 7 पुलिसकर्मियों…




हल्द्वानी। आज सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी स्थित सभागार में नैनीताल पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो रहे 7 पुलिसकर्मियों को एसएसपी पंकज भट्ट ने सम्मानित किया एवं स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

1- भुवन लाल शाह, उप निरीक्षक स.पु.।
2- जागीर सिंह, उप निरीक्षक (वि श्रे.) स.पु.।
3- नवीन कुमार कांडपाल, उप निरीक्षक (वि श्रे.) अभिसूचना।
4- चरणजीत कौर, उप निरीक्षक (वि श्रे.) अभिसूचना।
5- गोविन्द सिंह बिष्ट, हे का. ना.पु.।
6- लाल सिंह बिष्ट, हे का. तकनीकी।
7- दीप चंद्र जोशी, हे का. (वि.श्रे.) चालक।

सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा पुलिस विभाग को अपना अभिन्न योगदान तथा सेवा देने के लिए सभी को बधाई दी गई साथ ही सभी को प्रशस्ति पत्र, शॉल व उपहार भेंटकर, उनके स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

उत्तराखंड में कम हुआ हेली सेवाओं का किराया, अब गौचर-चिन्यालीसौड़ से इतने में कर पाएंगे सफर

उत्तराखंड में मौतों का सिलसिला जारी, आज 10 मरीजों की मौत – 1200 नए केस

उत्तराखंड ब्रेकिंग : खेलते समय खुले नाले में जा गिरा मासूम, मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *