HomeBreaking NewsHaldwani : स्पा सेंटर में छापा, पांच Call girl मिली; महिला गिरफ्तार

Haldwani : स्पा सेंटर में छापा, पांच Call girl मिली; महिला गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी शहर में अचानक हुई छापेमारी से स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र में ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ में छापा मारा। जहां से आपत्तिजनक सामग्री और पांच लड़कियां मिली जबकि रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया। काठगोदाम निवासी महिला सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़ें..विस्तार से…

काठगोदाम स्थित ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ में छापा

पुलिस के अनुसार काठगोदाम पुलिस टीम में स्पा सेंटरों और होटल में सत्यापन कर रही थी। तभी नैनीताल रोड स्थित ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ (Plan B The Luxury Spa) में सैक्स रैकेट की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लान बी में छापेमारी कर दी। अचानक हुई छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची तो रिसेप्शन पर बैठा युवक मौके से फरार हो गया।

‘प्लान बी स्पा सेंटर’ में पांच लड़कियां मिली

पुलिस ने जब कमरों की तलाशी ली तो एक कमरे में बेड के गद्दे के नीचे से आपत्तिजनक वस्तुएं और दवाओं के खाली रैपर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। तभी पुलिस दूसरे कमरे में पहुंची तो वहा पांच लड़कियां दुबकी मिली। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और फरीदाबाद हरियाणा निवासी अरुण गुलाटी पुत्र हरविंदर गुलाटी के कहने पर स्पा में काम कर रही है। आगे पढ़े…

इस काम में महिला व अरुण ग्राहकों से डील करते है। काम का पैसा रिशेप्सन पर ही जमा हो जाता है। पुलिस सभी Call girl की काउंसिलिंग करा रही है। पांचों लडकियों में दो दिल्ली और फरीदाबाद क्षेत्र की है। जबकि तीन काठगोदाम व बरेली रोड क्षेत्र की रहने वाली है।

‘प्लान बी स्पा सेंटर’ सील

पुलिस को ‘प्लान बी स्पा सेंटर’ (Plan B The Luxury Spa in Kathgodam) के रजिस्टर में पिछली 30 मई के बाद से स्पा में आने वाले लोगों का कोई लेखा-जोखा दर्ज हुआ नहीं मिला। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील बंद कर दिया गया है। आगे पढ़े…

पुलिस ने महिला सरगना काठगोदाम निवासी सरगना अंजू गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दूसरे आरोपी अरुण गुलाटी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। काठगोदाम पुलिस ने 5 कॉलगर्ल समेत देह व्यापार के धंधे को संचालित कर रहे एक महिला व पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

काठगोदाम पुलिस के मुताबिक एसआई मनोज कुमार कोठारी, कांस्टेबल मोहन सिंह, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी वर्मा और रुचि दत्ता के साथ स्पा सेंटर और होटल में सत्यापन कर रहे थे।

Uttarakhand : धान रोपाई के समय चार लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments