हल्द्वानी समाचार | सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही संतोषजनक न होने के कारण सम्भागीय अधिकारियों के साथ ही सहायक सम्भागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
जिलाधिकारी वंदना ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि कामर्शियल वाहनों के साथ ही स्कूल बसों में हेल्प लाईन नम्बर होना सुनिश्चित करें साथ ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस का सत्यापन करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा स्कूल बसों के साथ ही प्राइवेट टेम्पो के द्वारा बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है वे भी ओवरलोड रहते है तथा टेम्पो में सेफ्टी के मानक भी नहीं है। इस प्रकार के वाहनों का प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण कर ओवरलोडिंग एवं ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग कर चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रवर्तन का डाटा उन्हें ई-मेल से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग एवं ओवर स्पीड नियमित चैक करें ओवर स्पीड से दुर्घटनायें ज्यादा हो रही है, साथ ही रात्रि में नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनायें ज्यादा होती है, इस पर प्रवर्तन अधिकारी फोकस करें। उन्होंने कहा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान नियमित चलायें जायें।
ट्रैफिक जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग होने के बाद भी वाहन बाहर खड़ा करने पर उनका चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा हेतु क्रैस बेरियर एवं पैरापिट के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कामर्शियल भवनों मे पार्किंग नक्शा पास किया गया है लेकिन बेसमेंट में दुकानों का संचालन किया जा रहा है इन पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की जिन सड़कों पर आवागमन अधिक होता है उन सड़कों के कार्य को प्राथमिकता के साथ मरम्मत कराना सुनिश्चित करें साथ ही सभी सड़कों का आरटीओ के माध्यम से रोड सेफ्टी आडिट कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों को गड्डा मुक्त कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एआरटीओ विमल पंत, संदीप वर्मा, रश्मि भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, मीना भट्ट के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।