Uncategorized

हल्द्वानी : सचिव ने किया नहर कवरिंग, पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण


हल्द्वानी समाचार | सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पत्ति एवं प्रोटोकॉल, सचिव, विनोद कुमार सुमन ने शुक्रवार की प्रातः सर्किट हाउस, चौफुला चौराहा नहर कवरिंग, ठंडी सड़क, सिंधी चौराहा पार्किंग, रामपुर रोड देवलचौड़ सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया।

सर्किट काठगोदाम के निरीक्षण के दौरान सुमन ने अधिकारियों को हाईटैक लॉन, पेयजल टैंक, एवं सर्किट हाउस के भवन का रंगरोगन कराने के साथ ही डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिये। इसके उपरान्त सुमन द्वारा चम्बल पुल से चौफुला तक 1300 मीटर लम्बी सड़क मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान ईई लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सचिव ने कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सिंधी चौराहे के पार्किंग के निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी पार्किंग शहर में और बनाई जाए ताकि वाहनों के दबाव को कम किया जा सके और अन्यत्र वाहन जो सड़कों पर लोगों द्वारा पार्किंग किये जाते है शहर मे और छोटी-छोटी पार्किंग होने से लोग उन पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन पार्क कर सकते है वर्तमान में सिंधी चौराहे पार्किंग में 26 फोरव्हीलर वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ठंडी सड़क नहर कवरिंग के निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि नहर में विभिन्न जगहों पर स्थान खुले है जिस पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि वर्षाकाल में अत्यधिक कूड़ा नहरों में आने नहरें चोक हो जाती है इसके लिए नहरों पर जगह-जगह पर चैम्बर बनाये जाने हेतु स्थान छोड़े गये है शीघ्र ही जाली लगा दी जाएगी जिससे सफाई का कार्य भी किया जा सके।

रामपुर रोड देवलचौड़ सड़क जो 58 करोड़ की लागत से 21 किमी सड़क मार्ग के ब्लैकटॉप के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों में सड़क मार्गों पर एक छोर से दूसरे छोर तक सम्पूर्ण डामरीकरण किया जाए तथा फुटपाथ को आवागमन हेतु कम चौडाई का बनाया जाए ताकि भविष्य में इन फुटपाथों पर अतिक्रमण ना हो। उन्होंने कहा कि फुटपाथ चौड़ा होने से ठेले व वाहनों के द्वारा इन स्थानों पर अतिक्रमण हो जाता है इसलिए फुटपाथों की चौडाई कम की जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में मौके पर अधिशासी अभियंता लोनिवि को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि यह कार्य लोनिवि, सिंचाई, जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है सभी विभाग के अधिकारी प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग कर समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य हरहाल में समयावधि में पूर्ण हो।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, व्यवस्थाधिकारी सर्किट हाउस त्रिलोक सिंह बफेला व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती