हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल नैनीताल निवासी 74 वर्षीय नरेंद्र लाल शाह पोस्ट आफिस से कर्लक पद से रिटायर्ड हुए थे। परिजनों ने बताया कि नरेंद्र लाल दिसंबर माह में छड़ायल हल्द्वानी रिश्तेदारी में आए थे। तब से वह यहीं थे। सोमवार को वह कमलुवागांजा से लामाचौड़ की ओर पैदल जा रहे थे। लक्ष्मी विहार कमलुवागांजा पर बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया।
घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुखानी एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि फरार बाइक चालक की पहचान की जा रही है। मृतक के स्वजनों की तहरीर मिलने के बाद बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उत्तराखंड : बुधवार को फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए हल्द्वानी-देहरादून में आज का रेट
Uttarakhand : मंत्रियों के विभागों की अधिसूचना पर राज्यपाल की लगी मुहर, देखिए पूरी सूची
दुःखद : बागपत में नैनीताल पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, सिपाही की मौत, अन्य घायल