हल्द्वानी। शहर के नीलकंठ हॉस्पिटल में बीते दिन एक कोरोना मरीज की मौत की ख़बर के बाद से ही हॉस्पिटल को सील किया जा चुका है जिसके बाद से हॉस्पिटल के अंदर सभी मरीजों व हॉस्पिटल स्टाफ के खाने की असुविधा को देखते हुए हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा आज से सभी मरीजों व हॉस्पिटल स्टाफ को खाने की व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था हॉस्पिटल सील होने तक लागू रहेगी। ये जानकारी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. गौरव सिंघल ने दी है।
