हल्द्वानी (रेलवे भूमि अपडेट) : कल होगा हजारों लोगों की किस्मत का फैसला

हल्द्वानी| उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में स्थित रेलवे भूमि मामले में कल गुरुवार 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी…

हल्द्वानी (रेलवे भूमि अपडेट) : कल होगा हजारों लोगों की किस्मत का फैसला

हल्द्वानी| उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में स्थित रेलवे भूमि मामले में कल गुरुवार 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं। अब 5 हजार से अधिक लोगों की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।

इधर हल्द्वानी रेलवे भूमि का मामला अब धीरे-धीरे नेशनल रूप लेता दिख रहा हैं, ट्विटर पर भी #HaldwaniEncroachment, #Haldwani ट्रेंड हो रहा हैं। साथ ही मामले में अब छोटे से बड़े नेता भी अपनी आवाज उठा रहे हैं। आज सपा के सांसद-विधायक समेत विभिन्न संगठनों का डेलिगेशन हल्द्वानी बनभूलपुरा पहुंचा हैं। आगे पढ़ें…

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्विट

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में अपनी आवाज उठाई हैं उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “उत्तराखण्ड स्टेट के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद। सरकार का काम लोगों को बसाना है, न कि उजाड़ना। सरकार इस मामले में जरूर सकारात्मक कदम उठाये, बी.एस.पी. की यह माँग।” आगे पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हल्द्वानी बनभूलपुरा अतिक्रमण मामला

बता दें कि, सोमवार (2 जनवरी) को बनभूलपुरा अतिक्रमण मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 5 जनवरी 2023 को सुनवाई करने को कहा है। SC में हल्द्वानी के शराफत खान समेत 11 लोगों की याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद की ओर से दाखिल की गई हैं। Read More

इधर हल्द्वानी में रेलवे और प्रशासन के अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं मामले में आईजी, डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारियों के बयान सामने आ रहे हैं। बहरहाल जो भी हो सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल गुरुवार को आना हैं जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

इस मामले से संबंधित खबरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *