हल्द्वानी : प्रान्तीय उघोग व्यापार मंडल चुनाव मतगणना का पहला राउंड पूरा, जानें किसको कितने पड़े वोट
हल्द्वानी। प्रान्तीय उघोग व्यापार मंडल हल्द्वानी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री पद व संगठन मंत्री पद के लिए चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। जिसके बाद अब मतगणना शुरू हो चुकी है और मतगणना का पहला राउंड पूरा हो चुका है।
आपको बता दें कि उपाध्यक्ष पद के लिए सचिन गुप्ता, मनोज चौहान, संदीप गुप्ता के उम्मीदवार है, जबकि महामंत्री पद के लिए प्रदीप सब्बरवाल और विनोद जायसवाल उम्मीदवार है और संगठन मंत्री पद के लिए गुरमीत चौहान और उपेन्द्र कनवाल चुनाव में खड़े हुए हैं। वहीं योगेश शर्मा पूर्व में ही निर्विरोध अध्यक्ष बन गए हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now ताजा आंकड़े नीचे दिए गए है 👇👇
मतगणना महाराजा अग्रसेन भवन रामपुर रोड हल्द्वानी में हो रही यहां 3614 टोटल वोटों में 1808 वोट पड़े है। ताजा अपडेट के लिए बने रहे CNE के साथ।
पहले राउंड की मतगणना
उपाध्यक्ष पद के पदों को वोट
सचिन गुप्ता 264
संदीप गुप्ता 264
मनोज चौहान 201
महामंत्री पद के पदों को वोट
प्रदीप सब्बरवाल 173
विनोद जायसवाल 402
संगठन मंत्री पद के पदों को वोट
गुरमीत चौहान 212
उपेन्द्र कनवाल 315
लालकुआं ब्रेकिंग : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले जमकर लात घूंसे