हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में लगातार स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायतें मिलने के बाद एक बार फिर पुलिस ने आज सोमवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस की अचानक छापेमारी से स्पा सेंटर में हडकंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने 9 लड़कियों को रेस्क्यू किया है, जबकि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दे कि बीती 29 जुलाई गुरुवार को ही पुलिस ने शहर के स्पा सेंटर में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस द्वारा तीन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद आज एक बार फिर अचानक छापेमारी से स्पा सेंटर में हडकंप मच गया है।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 10 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बिंदुवार जानिये क्या हैं नये आदेश
पुलिस ने आज काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित जंगल लग्जरी स्पा में छापेमारी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। पुलिस ने जब स्पा सेंटर में छापा मारा तो वहां आपत्तिजनक हालत में एक युवक मिला। आरोप है कि स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। रेस्क्यू की गई सभी युवतियां मणिपुर, मिजोरम, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल की रहने वाली है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है इधर पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्पा मसाज सेंटरों की बाढ़ आ गई है, पुलिस द्वारा अभियान चलाकर स्पा सेंटरों की नियमित जांच की जा रही है। बताया जा रहा है स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है।
हल्द्वानी : फांसी के फंदे पर झूल गये दो युवक, महज 21 और 24 साल के थे मृतक
उत्तराखंड : सहायक अध्यापक LT की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड