HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : नजूल भूमि पर अतिक्रमण मामले को लेकर पुलिस हाई...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नजूल भूमि पर अतिक्रमण मामले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर

हल्द्वानी समाचार | मलिक का बगीचा से अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिले के थानों की फोर्स के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी पुलिसबल बुला लिया है। वहीं पीएसी और आईआरबी के अलावा नई भर्ती में शामिल हुए पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मामले को लेकर खुफिया विभाग से लेकर सोशल मीडिया सेल तक कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार को 11 बजे प्रशासन और नगर निगम की टीम मलिक का बगीचा इलाके में नजूल भूमि पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने पहुंचेगी। इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर वनभूलपुरा क्षेत्र में हाई अलर्ट है। शनिवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा और एसपी सिटी हरबंस सिंह फोर्स के साथ अतिक्रमण स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहीं शनिवार को पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ सीओ स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी और वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। यहां लोगों से रविवार को होने वाली कार्रवाई के दौरान शांति व सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई।

वहीं मामले में देहरादून में बैठे पुलिस अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हैं। कोतवाली क्षेत्र से लेकर वनभूलपुरा तक जगह-जगह अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और वाटर कैनन भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नैनीताल के अलावा दूसरे जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह कोतवाली में पुलिस ब्रीफिंग के बाद क्षेत्र में फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा। क्षेत्र में पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त प्लाटून को स्टेंडबाय पर भी रखा गया है। साथ ही सोशल मीडिया सेल को सख्ती से कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल बुलाया गया है।-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments