हल्द्वानी | हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में सरकारी जमीनों को कब्जे में लेने के नगर निगम के आदेश के बाद दमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में मिलकर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को ज्ञापन दिया और कहा कि दमुवाढूंगा क्षेत्र की जिस जमीन को कब्जे में लेने की बात नगर निगम द्वारा की जा रही है उसमें पहले से ही हाईकोर्ट में वाद विचाराधीन है ऐसे में नगर निगम को यह आदेश निरस्त करना चाहिए। वहीं मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि जहां-जहां खाली पड़ी सरकारी जमीन है उनको कब्जे में लेना नगर निगम की जिम्मेदारी है लेकिन दमुवाढूंगा के लोगों द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है उसे जमीन का विधि परीक्षण कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी : सरकारी जमीन को लेकर दमुवाढूंगा के लोग नगर आयुक्त से मिले
RELATED ARTICLES