HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : अपने ही दोस्त ने दोस्त पर झोकां फायर, दो...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : अपने ही दोस्त ने दोस्त पर झोकां फायर, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट| मंगलवार देर रात काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचक्की रोड चौराहे पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात विक्रम सिंह निवासी मूलाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी THE CHEF BAKERS PANCHAKKI KATHGODAM ने थाना काठगोदाम में दी तहरीर में बताया कि उनका भाई विशन सिंह उर्फ विष्णु पंचक्की चौराहे के पास स्थित AM TO PM CAFE के किचन में संजू बिष्ट, दीपक, अर्जुन, गोकुल, अंकित आदि के साथ मौजूद था जहां दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से संजू बिष्ट ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से मुंह पर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच तत्काल उ.नि. महेन्द्र राज चौकी प्रभारी दमुवाढूगां के सुपुर्द की गई।

पुलिस ने 8 घंटे के अंदर मुखबिर और सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से आरोपियों को गोलापार स्टेडियम के पास गोलापुल से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि कल मैं अपने कमरे कलावती चौराहे से संजू के रेस्टोरेंट आ रहा था तो दो नहरिया के पास पेशाब करते समय यह गन झाड़ी में मिली थी जिसे लेकर मैं अपने दोस्त संजू के रेस्टोरेंट एम टू पीएम पचक्की चौराहे गया तथा सोचा संजू के साथ जाकर कोतवाली में जमा कर देता हू इसी बीच संजू व बिशन सिंह के बीच आपसी विवाद हो गया जिस कारण कारण संजू ने बिशन पर गोली चला दी और बिशन सिंह को लग गई।

दोनों आरोपी चंपावत के रहने वाले हैं। संजय सिंह बिष्ट उर्फ संजू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सांगो थाना व तहसील पाटी जिला चम्पावत, दीपक सिंह बिष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सनुगरा थाना पार्टी जिला चम्पावत हाल निवासी नवाबी रोड कालावती चौराहे के पास कोतवाली हल्द्वानी।

पुलिस टीम में प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष थान काठगोदाम ), नन्दन सिंह रावत (थानाध्यक्ष कालाढूगीं ), नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी, राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी एसओजी नैनीताल ), महेन्द्र राज सिंह ( प्रभारी चौकी दमुवाढूगां ), फिरोज आलम ( प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम ), दिनेश जोशी ( प्रभारी चौकी राजपुरा ) , कानि. संजय साहनी (थाना – काठगोदाम ), कानि. हृदयेश कुमार ( थाना – काठगोदाम ), कानि प्रेम प्रकाश ( थाना – काठगोदाम ), कानि. लोकेश उपाध्याय (थाना – काठगोदाम ), कानि. भानू प्रताप (एसओजी), कानि. अनिल गिरी (एसओजी), कानि. कुन्दन कठैत (एसओजी) शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000/ (पांच हजार रूपये) का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Budget 2023 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments