HomeBreaking Newsहल्द्वानी : आज इन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं

हल्द्वानी : आज इन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं

हल्द्वानी समाचार | उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल में आज शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

नोडल अधिकारी एमसीएमसी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में आम जनमानस के आवश्यक वाहनों की आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने बताया आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आम जनता को आवश्यक कार्य हेतु आवागमन करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए आम जनता जो आवश्यक कार्य हेतु आवागमन करते है तो उन वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही आवागमन करें। उन्होंने कहा आवागमन के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान कर महापर्व में भाग लें।

अखबार व मीडियाकर्मियों के वाहन आज चल सकेंगे

लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मीडियाकर्मियों के वाहनों और अखबार ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के नोडल अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों को संस्थान या निर्वाचन आयोग की ओर से पास निर्गत किए गए हैं। जिससे वह कवरेज के दौरान खुद के वाहनों का प्रयोग कर सकेंगे। कहा जिन संस्थानों के अखबार के बंडलों को पर्वतीय क्षेत्रों या अन्य स्थानों पर पहुंचाया जाना है। उसके लिए संबंधित संस्थान को वाहन के मार्ग के लिए अनुमति लेनी अनिवार्य है। कहा कि मतदान के दिन मीडिया वाहनों में किसी भी तरह की चुनावी सामग्री या अन्य सामग्री ले जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments