हल्द्वानी : बीएलएम एकेडमी में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

हल्द्वानी। गोरापड़ाव स्थित बीएलएम एकेडमी में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. गायत्री कंवर ने मेजर ध्यानचंद…




हल्द्वानी। गोरापड़ाव स्थित बीएलएम एकेडमी में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. गायत्री कंवर ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी हर्ष गोयल के निर्देशन में सीनियर वर्ग के बालकों के लिए इंटर हाउस फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया। प्रधानाचार्य डॉ. गायत्री कंवर, और हेड एडमिन, डॉ. अमर सिंह कंवर ने परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच में पेनल्टी शॉट के तहत एक्विला सदन ने सीफियस सदन पर 3-1 से जीत दर्ज की। माध्यमिक वर्ग में परसीयस सदन ने सीफियस सदन पर 3-2 से जीत दर्ज की।

जूनियर विंग में बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता आयोजित करने में खेल विभाग के निश्चल जोशी, संजय सजवान, हेमंत जोशी तथा रंजना बोरा ने सहयोग किया। प्रबंधक साकेत अग्रवाल एवं निदेशिका सौम्या अग्रवाल ने खेल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *