HomeBreaking Newsहल्द्वानी : तीन किलो चरस के साथ मुक्तेश्वर का व्यक्ति गिरफ्तार, चंपावत...

हल्द्वानी : तीन किलो चरस के साथ मुक्तेश्वर का व्यक्ति गिरफ्तार, चंपावत से लाया

हल्द्वानी समाचार | काठगोदाम पुलिस ने मुक्तेश्वर निवासी एक व्यक्ति को 3 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत लगभग 03 लाख 14 हजार रुपये आंकी गई है।

दरअसल, ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, इसी दौरान थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04TB-5996 अर्टिगा कार को चैक करने पर वाहन चालक के कब्जे से कुल 03 किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके से चालक नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेडीचुला थाना मुक्तेश्वर उम्र 42 को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है।

पूछताछ नंदन ने बताया कि देवीधुरा चंपावत से एक अज्ञात व्यक्ति से लाया हूं जिसे बेचने हेतु हल्द्वानी रोडवेज को ले जा रहा था पुलिस के गिरफ्त में आ गया। उक्त के विरुद्ध काठगोदाम थाने में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं भारी मात्रा में चरस बरामद करने पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

पुलिस टीम में उ. नि. मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम, कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल टीकाराम, कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments