HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी (बड़ी खबर) : अतिक्रमण को लेकर मेयर जोगेंद्र पाल का बड़ा...

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : अतिक्रमण को लेकर मेयर जोगेंद्र पाल का बड़ा बयान

हल्द्वानी। एक ओर जहां नगर निगम कई वर्षों पुराने अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के मेयर और विधायक का भी वार-पलटवार जुवानी वार तेज हो गया है। अब इस मामले ने पूरी तरह राजनितिक रंग ले लिया है।

हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल का बयान (Haldwani Mayor Jogendra Pal’s statement)

मेयर का कहना है कि मैं राजधर्म का पालन कर रहा हूं, हलद्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का बयान सामने आया है कि अतिक्रमण हटाना नगर निगम के अधिकारों में आता है और शहर की फिजा बदलने और शहर को सुनियोजित विकास की तरफ ले जाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां चलती रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा की जिन लोगों ने कब्जे किये हों ऐसा नहीं है की 20 या 30 साल से उस जगह पर बैठकर वो लोग अतिक्रमणकारी की श्रेणी में नहीं आते हों। उन्होंने इस पूरे मामले में कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा की यह उन लोगों का दोष है जिन्होंने राजनीती की आड़ में सहारा दिया मेयर ने कहा की राजनितिक महत्वकांशा और अधिकारियों की ही उदासीनता होती है जो अतिक्रमण करवाती है। उन्होंने कहा अब उत्तराखंड सरकार और नगर निगम का साफ़ तौर पर मकसद है की शहर में अवैध अतिक्रमण को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा की जो लोग आलोचना कर रहे हैं और मुझ पर आरोप लगा रहे हैं आरोप लगाने वाले ये न बताए की राजधर्म क्या होता है मैं अपने राजधर्म का भली भांति पालन कर रहा हुं साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा की अगर अतिक्रमणकारी कांग्रेस के चहेते हैं तो उसमें मेरा क्या दोष है।

Uttarakhand : बिजली विभाग का SDO रिश्चत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आप ने निभाया वादा : पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

Technical Help : मोबाइल पर कम सुनाई दे रही आवाज़, इन Methods को करें Follow

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments