HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : नौकरानी ने डॉक्टर दंपत्ति के घर से चुराए 11 लाख...

हल्द्वानी : नौकरानी ने डॉक्टर दंपत्ति के घर से चुराए 11 लाख रुपये

हल्द्वानी समाचार | घर में काम करने वाली नौकरानी ने डॉक्टर दंपत्ति को पिछले तीन सालों में 11 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

डॉक्टर दंपत्ति ने 2019 में दमुवाढुंगा में रहने वाली नौकरानी मधु को काम पर रखा था जब से अब तक उसने धीरे-धीरे करके डॉक्टर के घर से लगभग 11 लाख रूपए चोरी कर लिए। शक होने पर डॉक्टर ने अलमीरा में हैंडी कैमरा लगा दिया जिसमें नौकरानी चोरी करते हुए रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 51 वर्षीय राहुल सिंह निवासी कृष्ण कुंज हल्द्वानी ने 29 जुलाई (शनिवार) को हल्द्वानी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि मैं व मेरी पत्नी कृष्णा हास्पिटल ठण्डी सड़क में चिकित्सक है, तथा मकान कृष्णा कुंज नैनीताल रोड में है। वर्ष 2019 में उन्होंने मधु पत्नी हुकुम सिंह निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को अपने घर पर काम करने के लिए रखा था। वर्तमान समय में 4500/- रू. मासिक वेतन दिया जा रहा था। वर्ष- 2022 से उनके घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आगे पढ़ें…

22 जुलाई 2023 को उन्होंने घर की अलमीरा में 10 लाख रुपये रखे थे। जहां उन्होंने 25 जुलाई को आलमीरा में रखा कैश चैक किया तो उसमें 4,70,000/- रुपये कम थे। नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख दिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली।

29 जुलाई को अलमीरा में रखे नोटों में से 7500 रुपये कम होने पर कैमरे की रिकॉडिग चैक की तो नौकरानी मधु अलमीरा से रुपये चोरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घर से पिछले 03 सालों में लगभग 11 लाख रूपए चोरी होने के संबंध में राहुल सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया। आगे पढ़ें…

मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तुरंत एक्शन लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 389/23 धारा 380 भादवी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। साथ ही उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल ने तत्काल नौकरानी मधु के घर जाकर गिरफ्तार कर उसके घर चोरी के 4,77,500/- रूपये नकद बरामद किए।

पुलिस ने नौकरानी मधु के बैंक खाते की डिटेल लेकर जांच की तो उनमें चोरी के ₹6,30000/- जमा मिले। पुलिस द्वारा नौकरानी मधु का बैंक अकाउंट फ्रिज करने की कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस पूछताछ में नौकरानी मधु ने बताया कि बैंक में जाम धनराशि चोरी की हैं।

अपने एरिया में DM जितनी होती है SDM की पावर Click Now
Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments