NainitalUttarakhand

हल्द्वानी: प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी,होने वाले पति को भेज दीं निजी फोटो

हल्द्वानी समाचार | कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। ऐसा ही कुछ मामला हल्द्वानी में सामने आया है। जहां परिवार में लड़की की शादी की तैयारियां जोरों पर थी। आज सोमवार को बारात आनी थी, लेकिन इस बीच प्रेमी को प्रेमिका का शादी करना मंजूर नहीं हुआ और उसने प्रेमिका के होने वाले पति को उसकी निजी तस्वीरें भेज दी, फिर क्या बवाल तो खड़ा होना ही था, इन सबके बीच प्रेमिका की होने वाली शादी टूट गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी

दरअसल, हल्द्वानी में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में वह रुद्रपुर की एक कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी में कोटद्वार का अखिलेश देवरानी भी नौकरी करता था। इस बीच दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसकी प्राइवेट फोटो व वीडियो बनायी थी। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। उसके घर वालों ने रिश्ता रानीखेत में रहने वाले युवक से करा दिया।

वाट्सएप पर फोटो भेज शादी से किया मना

16 अप्रैल को सगाई हुई जिसके बाद घर में शादी की तैयारियां चलने लगी। अखिलेश उसके होने वाले पति को गलत मैसेज भेजने लगा। तब अखिलेश ने अपनी गलती मानते हुए माफीनामा दिया था। युवती का कहना है कि आज सोमवार 12 जून 2023 को शादी होनी थी।

प्रेमी ने प्रेमिका के होने वाले पति व जेठ को भेजे प्राइवेट फोटो

छह जून को अभिषेक ने उसके होने वाले पति व जेठ को फेसबुक में अभिषेक शर्मा नाम की आईडी बनाकर उसकी प्राइवेट फोटो भेज दिये। होने वाले पति ने यही फोटो उसे वाट्सएप में भेजकर शादी से मना कर दिया। वहीं अखिलेश से कारण पूछा तो उसने गालीगलौज कर फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। बायफ्रेंड की छोटी मानसिकता के कारण लड़की ही नहीं दो परिवारों को शर्मसार होना पड़ा। उसका रिश्ता टूटने के साथ ही स्वजन की बदनामी हुई है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी कर ली है। प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी

UKSSSC Update : आज हुई वन दरोगा भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती