हल्द्वानी : तीनतास स्थित जोशी क्लीनिक भी सील, 10 हजार का जुर्माना

हल्द्वानी समाचार | मंगलवार को छापेमारी में महर्षि रोड तीनतास स्थित एबी जोशी क्लीनिक भी सील कर दिया गया, साथ ही 10 हजार का जुर्माना…

हल्द्वानी समाचार | मंगलवार को छापेमारी में महर्षि रोड तीनतास स्थित एबी जोशी क्लीनिक भी सील कर दिया गया, साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

दरअसल, हल्द्वानी शहर में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की धरपकड़ को प्रशासनिक टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक शहर में आधा दर्जन से अधिक फर्जी चिकित्सकों और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। जिसमें अभी तक कई क्लिनिको को सील किया गया है। आगे पढ़ें…

वहीं मंगलवार को भी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लस्पाल ने महर्षि रोड तीनतास स्थित एबी जोशी क्लीनिक पर छापा मारा। यह क्लीनिक घर पर चल रहा था। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन एवं कोई भी वैधं डिग्री नहीं पाई गई। संचालक के द्वारा एलोपेथीक, आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग, इंजेक्शन भण्डारण एवं उपचार भी पाया गया। संचालक द्वारा रक्त परीक्षण केन्द्र का संचालन पाया गया। औषधि लाइसेंस एवं अन्य कोई भी लाइसेंस नहीं पाया गया। जिस पर क्लीनिक को सील कर संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इससे पहले टीम ने डहरिया क्षेत्र के धानमिल चौराहे स्थित एक बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा। जहां क्लीनिक बंद मिला। प्रशासन एवं मकान मालिक की मौजूदगी में क्लीनिक का ताला तोड़ा गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक का सीईए अधिनियम के अर्न्तगत रजिस्ट्रेशन एवं कोई भी वैध डिग्री नहीं पाई गयी। संचालक के द्वारा एलोपेथीक दवाओं का प्रयोग / भण्डारण एवं उपचार भी पाया गया। जिस पर क्लीनिक को सील कर संचालक पर 10 हजार रुपये का चालान काटा गया। इधर छापेमारी की भनक लगते ही डॉक्टर मौका पाकर फरार हो गया।

वहीं टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया, स्टोर में संचालक की फार्मेसी का लाइसेंस 2022 में समाप्त हो गया था। जिस पर टीम ने संचालक पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

हल्द्वानी : धानमिल में बंगाली डॉक्टर का अवैध क्लीनिक सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *