हल्द्वानी। भाकपा(माले) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने भारत-चीन सीमा पर 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह अप्रत्याशित व बेहद दुःखद है, क्योंकि सरकारी हलकों से यह खबर थी कि सब सामान्य है और चीन के साथ बातचीत से सब संभल जाएगा।
उन्होंने कहा कि, “अभी भी समय है कि पड़ोसी देशों से संबंध बेहतर करने के लिए प्रयास तेज किए जाएं। युद्ध नहीं शांति ही एकमात्र विकल्प है।”
उन्होंने कहा कि, “एक ऐसे समय में जब चीन और भारत दोनों को ही वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण व्यापक जन स्वास्थ्य और आर्थिक दुष्प्रभावों से निपटना है, इसे दोनों देशों का बेहद गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय रवैया कहा जायेगा कि वे सीमा विवाद को जानलेवा झड़पों में तब्दील होने दें।
कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि, “हम जोर दे कर दोनों सरकारों से कहना चाहते हैं कि इस मसले का यथाशीघ्र राजनयिक हल निकाला जाए, सीमा पर तैनात सैन्य बलों की संख्या में कटौती की जाए और सारे मसलों का द्विपक्षीय समाधान वार्ता द्वारा, बिना किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के किया जाए।”